नई दिल्ली। आर्यन शर्मा, श्रेष्ठ पी. यादव और अंकित के शानदार खेल की बदौलत पीजीडीएवी ने बुधवार को हिंदू कॉलेज को 3 रन से हराकर द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
हिंदू कॉलेज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पीजीडीएवी कॉलेज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 173 रन बनाए। आर्यन शर्मा ने 25 गेंदों में 38 रन, श्रेष्ठ पी. यादव ने 30 गेंदों में 37 रन बनाए। हिंदू कॉलेज की ओर से सिद्धांत ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए।
जवाब में हिंदू कॉलेज की पूरी टीम 20 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई। हिंदू कॉलेज की ओर से आदी ने 34 गेंद में 65 रन एवं आर्यन चौधरी ने 38 गेंद में 44 रन बनाए। पीजीडीएवी की ओर से अंकित कुमार ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके।
पीजीडीएवी कॉलेज टीम के आर्यन शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
