झांसी। चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ आरएनएस वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। मुख्य अतिथि मनोज यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच रेलवे इलेविन और टीचर्स इलेविन के बीच खेला गया। जिसमें टीचर्स इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। टीचर्स इलेविन की ओर से राजू यादव ने 40, अरविंद राजपूत ने 28 व डॉ. देवेंद्र यादव ने 19 रनो का योगदान दिया। वहीं रेलवे इलेविन की ओर से कमलेश खुराद ने 3 विकेट, अशोक कुमार ने 2 विकेट व निर्मल पाल ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे इलेविन की टीम ने 19 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। रेलवे इलेविन की ओर से राजेंद्र कुमार ने 39, धीरेंद्र ने 26 व मोहित गुप्ता ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए टीचर्स इलेविन की ओर से रवि कुशवाहा ने 3 विकेट व राजू यादव, शीलेंद्र यादव, राकेश साहू, चंदन सिंह ने 1–1 विकेट चटकाए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कमलेश खुराद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेन्द्र वर्मा ने प्रदान किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए मैदान पर सचिन कुमार, मनोज कुमार, शिवप्रभात यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, अजय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
