राजगांगपुर : स्कैन स्टील लिमिटेड कारखाना यूनिट -II एवं कुत्रा सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सुंदरगढ़ जिला प्रशासन एवं जी-1 सोल्युशन के संयुक्त प्रयास से स्कैन स्टील लिमिटेड कारखाना परिसर में एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस शिविर में दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को किस तरह से प्राथमिक उपचार दी जानी चाहिए, इसकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग रेड्क्रास संस्था के प्रशिक्षक दीपक कुमार गिरि एवं देवदत्त मोहंती ने दी। शिविर का उद्घाटन स्कैन स्टील कारखाना के निदेशक विनय कुमार गोयल एवं सौरभ सेन ने किया| प्रज्ञा नाथ ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर सुब्रत कुमार नायक, विमल कुमार सिंह सहित स्कैन स्टील के अन्य कर्मचारी मौजूद थे| इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की तरफ से स्वयंसेवी प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति समूह सहित स्थानीय लोगों ने भरपूर किया। इस शिविर से संयत्र में काम करने वाले मजदूरों सहित समस्त कर्मचारियों को बहुत लाभ मिलेगा। दुर्घटना या आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रशिक्षण लोगों की जान माल की रक्षा मे कारगर साबित होगा।