वाशिंगटन। 2024 कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट 14 अमेरिकी शहरों में आयोजित किया जाएगा और इसमें 25 दिनों में 32 मैच खेले जाएंगे। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉनमबोल) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।
उद्घाटन मैच अटलांटा, जॉर्जिया के मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल 14 जुलाई को मियामी गार्डन, फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल न्यू जर्सी और चार्लोट में होंगे जबकि क्वार्टर फाइनल आर्लिंगटन, ह्यूस्टन, लास वेगास और ग्लेनडेल के लिए निर्धारित किए गए हैं।
अन्य मेजबान शहर ऑरलैंडो, सांता क्लारा, इंगलवुड, कैनसस सिटी, मिसौरी और कैनसस सिटी हैं।
107 साल पुराने टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 10 टीमें कॉनमबोल से और छह उत्तरी और मध्य अमेरिका और कैरेबियन से।
बता दें कि यह केवल दूसरी बार है जब कोपा अमेरिका का आयोजन दक्षिण अमेरिका के बाहर आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट का ड्रा 7 दिसंबर को मियामी में निकाला जाएगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
