नई दिल्ली। एएसएसआई ने शुक्रवार को बालर्स एफए को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान की सुपर 7 फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया है।
संस्थान के प्राचार्य प्रो संदीप तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।
टूर्नामेंट में अंडर 17 वर्ग (लड़कों) की कुल 24 टीमों ने भाग लिया| इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रबंधन के लिए एम.पी.एड., बीएससी और बीपीएड पाठ्यक्रम के छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। यह प्रतियोगिता प्रो. समीरन चक्रवर्ती के निर्देशन में आयोजित किया गया था।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में बालर्स एफए ने एसएस एफए को हराया था। सेमीफाइनल में एएसएसआई ने पेनल्टी शूटआउट में भगत सिंह एफए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर समीरन चक्रवर्ती ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत कार्यरत सभी छात्रों को, कार्यक्रम के लिए आर्थिक मदद मुहैया करने वाले सभी स्पॉन्सर्स को एवं संस्थान के प्राचार्य महोदय को धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया|
साभार -हिस