-
विश्वकप 2023: क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने शतकीय पारी खेली
-
केशव महाराज ने चार विकेट झटके
मैच में 358 रन के पहाड़ से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे। कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन, रचिन रविंद्र 9, डेरिल मिचेश 24 और कप्तान टॉम लैथम ने 4 रन बनाया।
दिल्ली। विश्वकप 2023 के 32वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ अपने नेट रनरेट को और बेहतर करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम अंक तालिका में भारत को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गई है।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में 358 रन के पहाड़ से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे। कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन, रचिन रविंद्र 9, डेरिल मिचेश 24 और कप्तान टॉम लैथम ने 4 रन बनाया। टीम के लिए युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ही संघर्ष करने का माद्दा दिखा सके। फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार विकेट और मार्को यानसेन ने तीन विकेट झटके। जबकि गेराल्ड कोएट्जी को दो और कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली।
इस खबर को भी पढ़ेंः-भाजपा सरकार धर्मांतरण पर रोक लगाएगी
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 357 रनों का स्कोर दिया। अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक लगाया। डिकॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए। वहीं उनका सबसे बेहतर साथ रासी वान डर डुसेन ने निभाया और उन्होंने भी 133 रन की शानदार पारी खेली। डेविड मिलर ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ड और जिमी नीशम को एक-एक सफलता मिली।