-
अमेरिकन प्रीमियम लीग क्रिकेट ऑर्गेनाइजर एवं विंडिस टीम के ओनर माइकल विर्क पहुंचे मुरादाबाद
-
क्रिकेट में युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं मिर्जा दानिश आलम: माइकल विर्क
मुरादाबाद, मॉडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद के संचालक मिर्जा दानिश आलम ने बताया कि अमेरिकन प्रीमियम लीग क्रिकेट ऑर्गेनाइजर एवं विंडिस टीम के ओनर माइकल विर्क आज मुरादाबाद पहुंचे। मिर्जा दानिश आलम के साथ अकादमी के बच्चों ने माइकल विर्क का जोरदार स्वागत किया और सभी बच्चों का माइकल विर्क से परिचय भी कराया गया।
इस मौके पर माइकल विर्क ने कहा कि क्रिकेट में लगातार भारत के कई प्रदेशों के युवा छाए हुए हैं और कीर्तिमान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मिर्जा दानिश आलम को बहुत अच्छी तरीके से जानता हूं । क्रिकेट के खेल में उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन किया है। मेरा प्रयास यह रहता है कि इंडिया से युवाओं को क्रिकेट के खेल में आगे बढ़ाया जाए और उन्हें इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट में मौका दिलाया जाए। भारत में जैसे आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित होते हैं उसी तर्ज पर अमेरिका में भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। जिसमें प्रयास यह है कि युवाओं को भी मौका मिले। माइकल विर्क ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मुरादाबाद से भी युवा आगे बढ़ेंगे और उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
मिर्जा दानिश आलम ने कहा कि हमारे अकादमी के लिए बहुत गर्व की बात है । माइकल विर्क हमारे बीच पहुंचे हैं जो हमेशा क्रिकेट के खेल में युवाओं को आगे बढ़ाते हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में मुरादाबाद के खिलाड़ी अमेरिका जैसे देश में जरूर खेलेंगे,इसके लिए हम भी लगातार प्रयासरत हैं।
इस दौरान मोबिन मलिक, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद शरीफ, प्रतीक्षा, रोहित कुमार, राकेश कुमार सहित अकादमी के सभी युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।
साभार -हिस