हांगझू। भारत की सिमरन वत्स ने शानदार प्रदर्शन के साथ चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में मंगलवार को महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा में रजत पदक जीता। 12.68 सेकेंड के प्रभावशाली समय के साथ, सिमरन ने स्वर्ण पदक से 0.16 सेकेंड से मामूली अंतर से पिछड़ते हुए रजत पदक जीता। इंडोनेशिया की नी मेड अरिएंटी पुत्रि ने एशियन पैरा गेम्स के रिकॉर्ड टाइमिंग को तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
पिछला रिकॉर्ड चीन के गुओहुआ झोउ के नाम नौ साल तक 12.56 सेकेंड के समय के साथ था। पुत्रि ने सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और 12.52 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले दिन में, मनीष कौरव ने कैनो मेन्स केएल3 फ़ाइनल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर दूसरे दिन भारत के लिए पदकों की गिनती शुरू की।
इसके बाद भारत की प्राची यादव ने कैनो महिलाओं की केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्राची 54.962 सेकेंड के समय के साथ महिलाओं की केएल2 स्पर्धा में शीर्ष पर रहीं। चीन की शानशान वांग ने 55.674 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता। जबकि ईरान की रोया सोलटानी ने 56.714 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
बता दें कि इस बार भारत ने एशियाई पैरा खेलों के चौथे संस्करण में 303 एथलीटों (191 पुरुषों और 112 महिलाओं) का दल भेजा है, जो महाद्वीपीय आयोजन का सबसे बड़ा दल है। 2018 एशियाई पैरा खेलों में, भारत ने कुल 190 एथलीट भेजे थे और 15 स्वर्ण सहित 72 पदक जीते थे।