कोलंबो, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत से पहले बुधवार को कोलंबो पहुंची। भारतीय टीम बुधवार को कोलंबो हवाई अड्डे पर पहुंची। टीम बस में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बातचीत करते देखा गया।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बस में बैठकर बातें करते और हंसी-मजाक करते नजर आए।
पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत में, भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के बिना होगी, जो अपनी चोट से उबरने के बाद अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 4 सितंबर तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की निगरानी में रहेंगे।
पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
साभार – हिस
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
