वाराणसी,राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सामनेघाट स्थित आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी में सोमवार को अन्तर डोजो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलास्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और कई अन्य एकडेमी के कुल 55 बच्चों ने हिस्सा लिया।
आयोजक अरविंद कुमार यादव ने बताया, ”यह इंटर डोजो कराटे प्रतियोगिता हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रखा जाता है, ताकि नए खिलाड़ियों को भी आने वाले प्रतियोगिता के तैयार किया जा सके। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निःशुल्क होता है । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर . बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी रहा और द्वितीय स्थान पर डॉ प्रसाद मेमोरियल स्कूल रहा।”
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची :
वेदान्त मिश्रा , अविघ्न राय, आर्याही सहगल, आरुष देव वर्मा, शिवांगी तिवारी, वैष्णवी तिवारी, सूचय मिश्रा, मुग्धा शुक्ला, श्रेयांशी तिवारी, अर्नव राय , लक्ष्य वर्मा और तन्मय।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी :
दक्ष साहनी, शिवेश शर्मा, अद्रीजा उपाध्याय, रुद्र राय, सूर्यांश सहगल, आरना गुप्ता, खुशी , सिद्धांत, प्रतिष्ठा गुप्ता, अयोनिजा।
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी:
अनुष्का कुमारी , धैर्य बरनवाल , अरिंधम, अंशिका मौर्य, अदिति, शिवाय केशरी, अक्षत तिवारी, दीपक कुमार, नीरज यादव, अक्षर मित्तल, चैतन्य, शानवी गुप्ता, ऋत्विक, आयुष मौर्य, संस्कार वर्मा, धैर्य बरनवाल और आदर्श सिंह।
साभार -हिस