-
मेरठ व लखनऊ की टीमों ने किया शामिल
झांसी, वीरांगना नगरी के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाने में जुटे हुए हैं। यूपी टी-20 लीग के पहले संस्करण में झांसी महानगर के चार प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मेरठ व लखनऊ की टीम ने खरीदा है। नगरवासी 30 अगस्त से कानपुर में आईपीएल की तर्ज पर होने जा रही प्रदेश की टी-20 क्रिकेट लीग में बल्ले और गेंद के साथ उनका प्रदर्शन का सजीव प्रसारण टीवी पर देख सकते है।
कुणाल, राजीव व अक्षय मेरठ और अंश को लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया है। झांसी महानगर के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी कुणाल यादव, राजीव चतुर्वेदी, अक्षय सेन और अंश यादव अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के प्रदर्शन से आईपीएल में भी दस्तक दे सकते हैं।
तेज गेंदबाज कुणाल ने इसी वर्ष 2023 में अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 05 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी। कुणाल ने पहली बार 2017 में उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद वह उ.प्र. अंडर 23 व अंडर 25 टीम के भी अभिन्न सदस्य रह कर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।
जबकि अंश यादव अंडर 14 टीम से लेकर अंडर 16, 19 और इसी सत्र में अंडर 25 के प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ शतक जड़कर अपने बल्ले की धमक दिखा चुके हैं। जूनियर क्रिकेट में अंश के बल्ले से कई शतक भी निकले हैं।
वहीं राजीव चतुर्वेदी सत्र 2013-2014 में रेलवे की अंडर-19 और 2015 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश की अंदर 23 टीम में और 2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर 23 टीम के सदस्य रहे हैं। अक्षय सेन ने 2013-14 व 2015 में उत्तर प्रदेश की ओर से अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2017 से 2019 तक अंडर 19 की बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।
साभार -हिस