Home / Sports / भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त

डबलिन/नई दिल्ली। द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाये थे। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। आयरलैंड की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन और रिंकू सिंह ने 21 गेंद में 38 रन की धमाकेदार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की खराब शुरुआत रही। पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर बिना खाता खोले आउट हुए। उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के तीसरे ओवर में आउट कर दिया था। इसके बाद हैरी टेक्टर को रवि बिश्नोई ने 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। कर्टिस कैम्फर ने कुछ देर क्रीज पर रहकर 18 रन बनाए। आयरलैंड के विकेट गिर रहे थे लेकिन एंड्रयू बालबर्नी ने एक छोर पर खड़े होकर रन बनाए और तूफानी फिफ्टी जड़ी। उनके साथ जॉर्ज डॉकरेल भी क्रीज पर कुछ देर रहे लेकिन 13 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। तबाड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे एंड्रयू बालबर्नी भी 51 गेंदों में 72 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। इसके बाद आयरलैंड पर दबाव लगातार बढ़ता रहा। अंत में मेजबान टीम 8 विकेट पर 152 पर सिमट गई और भारत ने इस मुकाबले को 33 रन से जीत लिया। भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट अर्शदीप सिंह को मिला।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल 18 रन के निजी स्कोर पर क्रैग यंग का शिकार बन गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। सैमसन 26 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ के बल्ले से फिफ्टी आई। वह 43 गेंदों का सामना कर 58 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने।

रिंकू सिंह अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में ही धमाका करने में सफल रहे। वह 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे के बल्ले से नाबाद 22 रन आए। इस तरह टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी ने 2 विकेट झटके, क्रेग यंग, बी व्हाइट, एम अडैर को एक एक विकेट मिला।

Share this news

About admin

Check Also

आईसीसी महिला टी20 और वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान के करीब पहुंचीं

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *