Home / Sports / टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल

नई दिल्ली। 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

जायसवाल ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी में अनुशासन दिखाया और ट्रिपल-फिगर के आंकड़े को तोड़ने में कामयाब रहे। वह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और विंडीज की गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ अपनी क्लास का प्रदर्शन किया।

लाला अमरनाथ 1933 में भारत के लिए अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाकर जायसवाल से पहले इस सूची में प्रवेश किया था।

जायसवाल ने पहले दिन अपनी छाप छोड़ने में अपना समय लिया, लेकिन जब वह आगे बढ़े तो शानदार लय में दिखे। उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार चौका लगाकर उपलब्धि हासिल की।

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज-:

1. लाला अमरनाथ – 118 बनाम इंग्लैंड (1933)

2. दीपक शोदान – 110 बनाम पाकिस्तान (1952)

3. एजी कृपाल सिंह – 100* बनाम न्यूजीलैंड (1955)

4. अब्बास अली बेग – 112 बनाम इंग्लैंड (1959)

5. हनुमंत सिंह – 105 बनाम इंग्लैंड (1964)

6. गुंडप्पा विश्वनाथ – 137 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1969)

7. सुरिंदर अमरनाथ – 124 बनाम न्यूजीलैंड (1976)

8. मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 110 बनाम इंग्लैंड (1984)

9. प्रवीण आमरे – 103 बनाम दक्षिण अफ्रीका (1992)

10. सौरव गांगुली -131 बनाम इंग्लैंड (1996)

11. वीरेंद्र सहवाग – 105 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2001)

12. सुरेश रैना – 120 बनाम श्रीलंका (2010)

13. शिखर धवन – 187 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)

14. रोहित शर्मा – 127 बनाम वेस्टइंडीज (2013)

15. पृथ्वी शॉ – 134 बनाम वेस्टइंडीज (2018)

16. श्रेयस अय्यर – 105 बनाम न्यूजीलैंड (2021)

17. यशस्वी जयसवाल – नाबाद 143 ( यह आंकड़ा बढ़ सकता है) बनाम वेस्टइंडीज (2023)।

 

पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस

Share this news

About admin

Check Also

एनआरएआई को मिले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी के अधिकार

नई दिल्ली। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को एक और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *