इण्डो एशियन टाइम्स, चेन्नई,
चेन्नईयिन एफसी ने आगामी 2023-24 सीजन से पहले मुंबई में जन्मे विंगर फारुख चौधरी के साथ करार किया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी इस सीज़न में चेन्नईयिन के साथ अनुबंध करने वाले सातवें खिलाड़ी बने। फारूख इससे पहले तीन हीरो इंडियन सुपर लीग टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिनमें से नवीनतम है जमशेदपुर एफसी जहां उन्होंने पांच सीज़न बिताए हैं।
चौधरी उस वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2021 में सैफ चैम्पियनशिप का खिताब जीता और 2018 संस्करण में उपविजेता रही। उन्होंने अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
क्लब से जुड़ने पर चौधरी ने कहा,”मैं चेन्नईयिन एफसी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं पूरी तरह से क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मुझे विश्वास है कि हमारे सामूहिक प्रयास से उत्कृष्ट परिणाम मिलेंगे।”
2016 में 20 साल की उम्र में केरला ब्लास्टर्स एफसी के साथ आईएसएल में पदार्पण करने वाले चौधरी ने लीग में अब तक 76 मैच खेले हैं, जिसमें तीन गोल और छह में सहायता की है। वह 2021 में मुंबई सिटी एफसी के आईएसएल-विजेता अभियान का भी हिस्सा थे।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times