Home / Sports / ग्लोबल टी20 कनाडा: मिसिसॉगा पैंथर्स का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं-शोएब मलिक
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ग्लोबल टी20 कनाडा: मिसिसॉगा पैंथर्स का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं-शोएब मलिक


इण्डो एशियन टाइम्स, ब्रैम्पटन
ग्लोबल टी20 कनाडा का तीसरा संस्करण तीन साल के अंतराल के बाद 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। यहां सीएए सेंटर में आयोजित इस संस्करण में छह फ्रेंचाइजी शामिल होंगी। मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत कर रही है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
16 सदस्यीय टीम में क्रिस गेल, शोएब मलिक और जेम्स नीशम सहित दुनिया भर के शीर्ष गुणवत्ता वाले खिलाड़ी शामिल हैं। इस वर्ष मिसिसॉगा पैंथर्स के साथ-साथ टोरंटो नेशनल्स, ब्रैम्पटन वॉल्व्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, वैंकूवर नाइट्स और नवोदित सरे जगुआर भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

पैंथर्स के लिए खेलने पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने कहा, ”मैं मिसिसॉगा पैंथर्स टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं, मैं स्टेडियम के माहौल और सभी प्रशंसकों का इंतजार कर रहा हूं।”
दुनिया भर के खेल के दिग्गजों ने भी इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट को देखने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। कैरेबियन के बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक, शिवनारायण चंद्रपॉल प्रतियोगिता के लिए एम्बेसडर के रूप में ब्रायन लारा के साथ शामिल होंगे।

लीग के साथ अपने जुड़ाव पर चंद्रपॉल ने कहा, ”मैं ग्लोबल टी20 के आगामी सीज़न के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। सभी छह टीमें अद्भुत दिख रही हैं, और इवेंट रोमांचक होने वाली है।”
चंद्रपॉल ने आगे कहा,”हमारे पास सभी छह टीमों में कुछ बड़े नाम हैं, जैसे क्रिस गेल, हरभजन, सिंह, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, जो कनाडा के कुछ महान खिलाड़ियों जैसे रिज़वान चीमा, परगट सिंह और साद बिन जफर के साथ खेल रहे हैं।”

मिसिसॉगा पैंथर्स स्क्वाड मिश्रण में अनुभव और वादे का एक अद्भुत मिश्रण है। क्रिस गेल, शोएब मलिक और जेम्स नीशम जैसे मशहूर आइकनों के अलावा, टीम में पाकिस्तान के हार्ड हिटिंग, आजम खान और घातक शाहनवाज दहानी जैसे होनहार युवा भी शामिल हैं। इनके अलावा टीम में कनाडा के सबसे युवा खिलाड़ी एथन गिब्सन, निखिल दत्ता, जसकरन सिंह भुट्टर और सेसिल परवेज़ भी हैं।
मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम इस प्रकार है: शोएब मलिक, क्रिस गेल, आजम खान, जेम्स नीशम, कैमरून स्कॉट डेलपोर्ट, शाहनवाज दहानी, जहूर खान, टॉम कूपर, सेसिल परवेज, जसकरनदीप सिंह बुट्टर, नवनीत धालीवाल, निखिल दत्ता, श्रेयस मोव्वा, प्रवीण कुमार, मिहिर पटेल, एथन गिब्सन।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times

Share this news

About desk

Check Also

जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार

नई दिल्ली। भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी, जीएमआर स्पोर्ट्स ने, रग्बी प्रीमियर लीग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *