झांसी, भोपाल में 26 जून से 1 जुलाई तक राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में आयोजित की जा रही है। उ.प्र. यूथ महिला बॉक्सिंग के विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर के यूथ महिला बॉक्सरों के प्रशिक्षण शिविर का जायजा और उनके ठहरने व रुकने की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आज उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के नवनिर्वाचित महासचिव प्रमोद कुमार ने झांसी आकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। साथ ही खेल विशेषज्ञ बृजेंद्र यादव से विशेष बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद उ.प्र. बॉक्सिंग संघ का अस्तित्व फिर से देश के मुक्केबाजों में जोश भरने के लिए दृढ़ता और पूर्ण ईमानदारी से फिर सक्रिय है। जो पहले हुआ उसे भूल जाओ,अब नए सिरे से हर जिले की यूनिट का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा समूचे उ.प्र. में जो जिले अभी तक प्रदेश बॉक्सिंग संघ से मान्यता प्राप्त नहीं है। उन्हें अस्थायी कमेटी बनाकर मान्यता प्रदान की जाएगी और उनकी परफॉर्मेंस के बाद उन्हें मान्यता प्रदान की जाएगी,जबकि निष्क्रिय यूनिटों को अमान्य घोषित कर नई यूनिटों का गठन करने में भी कोई गुरेज नहीं होगा। नए जिलों में अस्थायी कमेटी का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा यदि वह अपना प्रदर्शन कर प्रदेश संघ को नए और प्रतिभाशाली मुक्केबाज तैयार करते हैं, तो उन जिलों को मान्यता दी जाएगी। मेरा मकसद सिर्फ चुनाव में वोटिंग करने के लिए किसी भी जिले में वोटिंग राइट के लिए कागजों में कार्यकारिणी गठित करवाना नहीं है। बॉक्सिंग कैसे आगे बढ़े, इस पर उन्होंने कहा कि हर जिले में समीक्षा जारी रहेगी और उस जिले के किसी न किसी जिम्मेदार पदाधिकारी या प्रशिक्षक से पूछ कर इस बात का आकलन समय-समय पर किया जाएगा। प्रमोद कुमार ने मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर की सराहना करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध रहा रहे हैं जो उन्हें मिलना चाहिए। देश के पहलवानों के धरने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ये मामला पुलिस और कोर्ट की जांच में विचाराधीन है।इस पर कुछ कहना अभी मुनासिब नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ में क्या इतना धन है कि वह सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा सके, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी-अभी प्रदेश कार्यकारिणी गठित हुई है और कोषाध्यक्ष झांसी के डॉ. रोहित पांडे मनोनीत हुए हैं। हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के खाली कोष को जिले व प्रदेश स्तर पर बॉक्सिंग खेल को उन्नति पर ले जाने के लिए सक्षम सभी के सहयोग से भरने का प्रयास करेंगे।
साभार -हिस