फरीदाबाद, द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर तनीषा लांबा ने उत्तर प्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उप्र के ग्रेटर नोएडा के एसबीएसपी स्पोट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित मैच में तनिषा ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सोनीपत की आरजू को 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। तनिषा ने जीत का श्रेय मां राजबाला व चाचा रविन्द्र, अपने कोचों को दिया है।
तनीषा लंबा मुजेसर में रहती हैं। तनिषा के पिता का निधन वर्ष 2009 में कैंसर से हुआ था। पिता के निधन के बाद उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया। पिता के सपने को पूरा करने के लिए चाचा रवींद्र के कहने पर बॉक्सिंग चुनी। फिर बॉक्सिंग कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा की देखरेख में अभ्यास कर पंच मजबूत किए और अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सोना जीतकर न सिर्फ फरीदाबाद जिले का अपितु अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है।
साभार -हिस
Home / Sports / फरीदाबाद की मुक्केबाज तनीषा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता स्वर्ण पदक
Check Also
भारतीय हॉकी को शीर्ष पर ले जाएगा एचआईएल : ललित कुमार उपाध्याय
राउरकेला। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) टीम यूपी रुद्रास के फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय राउरकेला में …