लखनऊ, राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूथ क्रिकेट क्लब ने द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को 62 रन से हरा दिया। इस मैच में यूथ क्रिकेट के गेंदबाज उज्ज्वल गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन देकर चार विकेट झटके।
यूथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये। सर्वाधिक 44 रन विनायक निगम ने बनाया। वहीं सलामी बल्लेबाज फरहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हो गये। मुबस्सिर ने 30 रन का योगदान दिया। द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 97 रन बनाकर ही आउट हो गयी और यूथ ने 62 रन से मैच जीत लिया। अमन सिंह ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज आलोक राज मात्र चार रन बना सके।
साभार -हिस