लंदन, 96 खिलाड़ियों की हिस्सेदारी वाले टेनिस टूर्नामेंट इटैलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष 18 खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
इटली की राजधानी में मेन ड्रॉ की कार्रवाई मंगलवार से शुरू होगी। सिंगल्स और डबल्स का फाइनल 20 मई को होगा।
मौजूदा दो बार की चैंपियन और वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्विटेक ड्रॉ में पहले स्थान पर हैं। स्विटेक ने 2021 में करोलिना प्लिस्कोवा को 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद स्विटेक ने पिछले साल ओंस जबुर को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीता।
स्विटेक का दूसरे दौर में 2014 रोम की फाइनलिस्ट सारा इरानी या अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा से सामना हो सकता है और अगर वह जीत की लय बरकरार रखती हैं तो क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मौजूदा विंबलडन चैंपियन एलेना रायबाकिना से हो सकता है।
ड्रा में दूसरे नंबर पर आर्यना सबालेंका को रखा गया है, जिन्होंने शनिवार को पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार मैड्रिड ओपन का खिताब जीता था।
ओन्स जबूर, जो पिछले साल उपविजेता रही थी, को नंबर 4 पर रखा गया है, वह इस साल क्ले पर अपने पहले डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है। चोट के कारण वह पिछले हफ्ते मैड्रिड ओपन से हट गई थीं, जहां वह डिफेंडिंग चैंपियन थी।
अगर नंबर 3 वरीय जेसिका पेगुला और नंबर 6 वरीय कोको गॉफ अंतिम आठ में पहुंचती हैं तो दोनों का सामना एक दूसरे से हो सकता है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
