दुबई, श्रीलंका पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जेफ क्रो ने दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम को तय समय में लक्ष्य से एक ओवर कम पाए जाने के बाद यह जुर्माना लगाया है।
आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’
इसके अलावा, आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्लेइंग कंडीशंस के अनुच्छेद 16.12.2 के अनुसार, एक पक्ष को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन, श्रीलंका सुपर लीग के दौरान अपने अंकों की संख्या से एक अंक खो देगा।
शनाका ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित सजा को मान लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
मैदानी अंपायर शॉन हैग और वेन नाइट्स, तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन और चौथे अंपायर कोरी ब्लैक ने आरोप लगाए।
साभार -हिस