नई दिल्ली, पीजीडीएवी कॉलेज ने सेंट स्टीफंस कॉलेज 78 रनों से हराकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
पीजीडीएवी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर काव्य गुप्ता के 62 गेंदों पर 112 रनों के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकट पर 238 रन बनाए।
जवाब में स्टीफंस कॉलेज की टीम 20 ओवरों में 9 विकट खोकर 160 रन ही बना पाई। काव्य गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सिटीजन क्लब से सावित चौधरी और नवीन ने दिया।
साभार -हिस