नई दिल्ली, भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रते ने अल्बानिया के डुरेस में चल रहे आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।
15 वर्षीय भराली ने सोमवार रात कुल 267 किग्रा (119 किग्रा 148 किग्रा) उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। आर्मेनिया के शेरोज़ा बरसेघ्यान ने 275 किग्रा (128 किग्रा 147 किग्रा) और सऊदी अरब के मोहम्मद अल मारज़ौक ने 270 किग्रा (119 किग्रा 148 किग्रा) का भार उठाकर क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते।
भराली ने क्लीन एंड जर्क वर्ग में 148 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल लिफ्ट के लिए अलग से पदक दिए जाते हैं, जबकि ओलंपिक खेलों में कुल लिफ्ट के लिए सिर्फ एक पदक दिया जाता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन जेरेमी लालरिनुंगा के नाम इस श्रेणी में कुल (306 किग्रा), स्नैच (140 किग्रा) और क्लीन जर्क (166 किग्रा) युवा पुरुष विश्व रिकॉर्ड है।
महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में, कोयल बार 144 किग्रा (64 किग्रा 80 किग्रा) के कुल भार के साथ नौवें स्थान पर रही।
मीना सांता, जिन्होंने 153 किग्रा (70 किग्रा 83 किग्रा) उठाया, महिलाओं की 55 किग्रा स्पर्धा में 13वें स्थान पर रहीं।
बता दें कि 13-17 वर्ष की आयु के भारोत्तोलक युवा प्रतियोगिताओं के लिए पात्र हैं।
साभार -हिस