नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 संस्करण के लिए पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट के साथ करार किया है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो टाटा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह सितंबर में लगी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। शॉर्ट का यह पहला आईपीएल सीजन होगा।
सलामी बल्लेबाज शॉर्ट को बिग बैश लीग के हालिया संस्करण में 458 रन बनाने और ऑफ स्पिन के साथ 11 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था। शॉर्ट को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में साइन किया गया है।
वहीं, चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेने के बाद तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने 50 लाख रुपए के आधार मूल्य के साथ चुने गए, संदीप टूर्नामेंट में सबसे वरिष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, जिनके नाम 100 से अधिक विकेट दर्ज हैं और आईपीएल के 10 सीज़न का अनुभव है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
