लखनऊ, जय व्यूज एडवर्टाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लेज विलो ने पार्थ क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से मात देकर बढ़त बना ली। पार्थ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आयुष सिंह ने सर्वाधिक 59 रन बनाया। यह रन उन्होंने 45 बाल पर तीन छक्का और आठ चौका की मदद से बनाए । वहीं सारांश चौबे ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं शाश्वत चौहान ने 20 रन बनाये जबकि विनीत यादव शून्य पर ही पवेलियन लौट गये।
वहीं ब्लेज विलो ने आठ विकेट खोकर ही 182 रन बना लिये और मैच को दो विकेट से जीत लिया। विशाल चौहान ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज शशि ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि दिव्यांश सिंह ने 26 रन बनाये। वहीं कृष्णा त्रिपाठी एक रन पर ही पवेलियन वापस लौट गये। आर्यन यादव ने 12 रन का योगदान दिया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
