भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 99वें एपिसोड में इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री (आईयूपीएसी) अवार्ड 2023 से सम्मानित होने वाली भारत की पहली महिला वैज्ञानिक ओड़िया वैज्ञानिक ज्योतिर्मयी मोहंती की सराहना की। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्योतिर्मयी मोहंती को ‘रसायन विज्ञान या केमिकल इंजीनियरिंग में विशिष्ट महिला’ श्रेणी में प्रतिष्ठित आईयूपीएसी अवार्ड 2023 प्राप्त हुआ। ओडिशा के कटक में जन्मी ज्योतिर्मयी साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड में फेलोशिप पाने वाली पहली महिला भी हैं।
उन्हें यूनाइटेड किंगडम में रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री से फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया है।
इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ज्योतिर्मयी की तारीफ की थी। पटनायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं ओड़िया वैज्ञानिक ज्योतिर्मयी मोहंती को बधाई देता हूं, जिन्हें देश की पहली महिला के रूप में प्रतिष्ठित आईयूपीएसी अवार्ड 2023 के लिए चुना गया है। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है। मैं कामना करता हूं कि वह आने वाले दिनों में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं। ज्योतिर्मयी का विवाह रासमीरंजन मोहंती से हुआ है, जो जगतसिंहपुर जिले के बालीकुडा ब्लॉक के अंतर्गत टिटिरा गाँव के एक वैज्ञानिक और मूल निवासी हैं।