नई दिल्ली, हितेश (42 रन) और तनिष्क वर्मा (5 विकेट ) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 6 विकेट से हराया।
हितेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिंदू कॉलेज के डॉ. जय इंद्र पाल एवं पीजीडीएवी कॉलेज के डॉ. पवन डबास ने दिया।
पीजीडीएवी कॉलेज मैदान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.1 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। गर्वित ने 28 रन बनाए। तनिष्क वर्मा ने 22 रन पर 5 और युवराज ने 15 रन पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने हितेश की 42 रन की पारी से 17 ओवर में 4 विकेट खो कर 94 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
