कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईएसएल चैंपियन बने मोहन बागान क्लब के लिए 50 लाख रुपये वित्तीय अनुदान की घोषणा की है। सोमवार को वह मोहन बागान क्लब पहुंचीं। यहां ममता ने कहा कि पिछले साल भी मैं यहां आई थी। क्लब को बेहतर तरीके से सजाने के लिए मैंने 50 लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा पहले ही की थी। आज जीत के बाद में क्लब के समर्थकों की ओर से मिठाई खाने आई हूं। क्लब की उन्नति के लिए राज्य सरकार की ओर से और 50 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। मैं खेल मंत्री अरूप बिस्वास को कह रही हूं तुरंत आप लोग को वित्तीय अनुदान देंगे।
उन्होंने कहा कि मोहन बागान क्लब ने अपने शानदार प्रदर्शन से पश्चिम बंगाल को पूरे देश में गौरवान्वित किया है। प्रार्थना है कि आने वाले समय में आप लोग वर्ल्ड कप जीतें।
ममता ने कहा कि इसी क्लब के लिए पहले गोष्ट गोपाल खेलते थे जिन्होंने खाली पैर खेलकर गोरखा टीम को हराया था। इस क्लब के साथ बंगाल के लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। आज पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन की वजह से हमलोग गौरवान्वित हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
