-
मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर उपविजेता
प्रयागराज, डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में विभिन्न शृंखलाओं में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र की छठवीं सब जूनियर बालकों की “वालीबाल लीग प्रतियोगिता“ उरुवा ब्लॉक के मिश्रपुर गांव में हुई। फाइनल मैच में बीएनटी कॉलेज मेजा रोड ने मंगला प्रसाद इंटर काॅलेज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
बीएनटी कॉलेज मेजा रोड एवं मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के बीच तीन सेटों का खेला गया। जिसमें बीएनटी कॉलेज ने मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज को 25-18 और 25-15 अंकों से हराकर सब जूनियर वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। इसके पूर्व प्रतियोगिता के खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में बीएनटी कॉलेज मेजा रोड ने वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकला, मांडा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ल उर्फ लहरी भइया ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जबकि पूर्व प्रधान राम सिंह ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ-साथ अन्य प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ऋषभ यादव, सोनू, अभिषेक, आयुष तिवारी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर चौबे ने किया।
उक्त अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष के.पी.सिंह, वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के अध्यक्ष टी.एन.सिंह, संतोष भास्कर, अनुराग मिश्रा, असफाक अहमद, जितेंद्र कुमार यादव, रमाशंकर, राजेंद्र कुमार, प्रांजल दुबे व राकेश भास्कर आदि उपस्थित रहे।
साभार -हिस