Home / Sports / पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा भारतीय टीम में शामिल, आईसीसी इवेंट कमेटी की मिली मंजूरी

पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा भारतीय टीम में शामिल, आईसीसी इवेंट कमेटी की मिली मंजूरी

दुबई, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने स्नेह राणा को भारतीय टीम में पूजा वस्त्राकर की जगह लेने की मंजूरी दे दी है। पूजा बीमार हैं और वह ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण (इसमें गले, नाक, ग्रसनी, स्वरयंत्र, साइनस और श्वास नली (विंडपाइप) शामिल हैं) से पीड़ित हैं। राणा, जिन्होंने 24 टी20 सहित 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, को पूजा के बाहर होने के बाद उनके प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था।

किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए इवेंट तकनीकी समिति के अनुमोदन की आवश्यकता होती है, जिसके बाद प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जा सकता है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी में क्रिस टेटली (चेयर, आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स), रसेल एडम्स (टूर्नामेंट डायरेक्टर), स्नेहल प्रधान (आईसीसी महिला क्रिकेट मैनेजर), माइक गज्जर (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका प्रतिनिधि), ईयान बिशप और लिसा स्टालेकर (दोनों स्वतंत्र) शामिल हैं।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

हॉकी ने जो कुछ भी दिया है, उसके लिए आभारी हूं: भारतीय गोलकीपर माधुरी किंडो

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की गोलकीपर माधुरी किंडो, जिन्हें हाल ही में जूनियर टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *