प्रयागराज, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टरों की वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को बड़े रोमांचक एवं उत्साह के साथ केपी कम्युनिटी मैदान में प्रेसीडेन्ट-11 और सेक्रेटरी-11 के मध्य हुई, जिसमें सेक्रेटरी-11 ने शील्ड पर कब्जा किया।
इस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रेसीडेन्ट 11 से सेक्रेटरी 11 ने 3 विकेट से विजय प्राप्त की। डॉ वेंकटेश को मैन ऑफ द मैच, डॉ अभिषेक शरन को बेस्ट बालर, डॉ आशुतोष पाठक को बेस्ट बैट्समेन, डॉ अरविन्द कश्यप को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मिला।
इस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रेसीडेन्ट 11 के कैप्टन डॉ अनुराग वर्मा और सेकेटरी 11 के कैप्टन डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा रहे। प्रतियोगिता में प्रेसीडेन्ट 11 की तरफ से खेलने वाले डाक्टर डॉ अनुराग वर्मा, डॉ वरूण खरबंदा, डॉ कुशाग्र अग्रवाल, डॉ आशुतोष पाठक, डॉ अरविन्द कश्यप, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ सिद्धार्थ मदनानी, डॉ धवल तिवारी, डॉ विशाल केवलानी, डॉ अंशुमान सरीन, डॉ अरूण मौर्या आदि रहे। सेक्रेटरी 11 की तरफ से खेलने वाले डाक्टर डॉ सुभाष वर्मा, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ एपी सिंह, डॉ अरूण तिवारी, डॉ अभिषेक शरन, डॉ अतुल दूबे, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ वेंकटेश, डॉ पुष्कर निगम, डॉ अजय यादव आदि रहे।
संचालन एएमए के खेल सचिव डॉ अतुल दूबे एवं पुरस्कार वितरण अध्यक्ष डॉ सुबोध जैन तथा धन्यवाद ज्ञापन एएमए सचिव डॉ आशुतोष गुप्ता ने किया। डॉ अनिल शुक्ला, डॉ कमलजीत, डॉ मुरारी वर्मा, डॉ राजीव मेहरा, डॉ युगान्तर पाण्डेय, डॉ त्रिभुवन सिंह, डॉ राजेश मौर्या, डॉ अनूप चौहान, डॉ हिमांशु भूषण, डॉ अर्चना जैन, डॉ अनुभा श्रीवास्तव, डॉ जयिता शरन आदि उपस्थित रहे।
साभार- हिस