नागपुर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शतक के बाद ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल का बल्ला भी खूब चला। दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 7 विकेट पर 321 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 144 रनों की हो गई है।
रोहित ने जहां 120 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वहीं, जडेजा और अक्षर शानदार अर्धशतक लगाते हुए क्रमशः 66 और 52 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे।
भारत को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। 76 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने 20 रन बनाए।
रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी को 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर अश्विन 23 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 135 के कुल स्कोर पर मर्फी ने पुजारा को आउट कर मैच में अपना तीसरा विकेट लिया। पुजारा ने 7 रन बनाए। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 12 रन बनाकर मर्फी का चौथा शिकार बने। सूर्यकुमार यादव भी असफल रहे और 8 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने छठें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने अपने करियर को 9वां शतक भी पूरा किया। 229 के कुल स्कोर पर रोहित की पारी का अंत कमिंस ने किया। कमिंस ने रोहित को बोल्ड किया। रोहित ने 212 गेंदों पर 15 चौंको और 2 छक्के की बदौलत 120 रन बनाए। टॉड मर्फी ने श्रीकर भरत को बोल्ड कर मैच का अपना पांचवां विकेट लिया।
इसके बाद अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 300 के पार ले गए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने पांच विकेट लिए। मर्फी के अलावा पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 177 रन, जडेजा ने झटके 5 विकेट
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37,एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए।
भारत की तरफ से रवीन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
साभार- हिस