कोलकाता, पूर्व स्टार फुटबॉलर परिमल दे का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार रात 12 बजकर 15 मिनट पर कस्बा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। मृत्यु के समय वह 82 वर्ष के थे।
वह 1970 में ईस्ट बंगाल के शील्ड फाइनल के हीरो थे। परिमल को मैदान में ”जंगलदा” के नाम से जाना जाता था। वह अल्जाइमर से पीड़ित थे। बाद में शारीरिक स्थिति और बिगड़ गई।
1970 के आईएफए शील्ड फाइनल में ईरान के पास क्लब के खिलाफ परिमल दे ने गोल दागा था। बीमारी में परिमल दे की याददाश्त भी चली गई थी। लेकिन ”ईस्ट बंगाल” का नाम सुनते ही वह फिर से जीवंत हो उठते थे।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
