नई दिल्ली, एएफसी अंडर-17 एशियन कप की तैयारियों के तहत भारत की अंडर-17 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम 23 और 26 फरवरी, 2023 को कतर के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बिबियानो फर्नांडीस द्वारा प्रशिक्षित अंडर-17 लड़कों की टीम ने पिछले साल एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया था।
टीम अभी गोवा में ट्रेनिंग कर रही है। सऊदी अरब में एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालिफायर के दौरान टीम के साथ रहे खिलाड़ियों के अलावा, टीम प्रबंधन ने कई अन्य संभावित खिलाड़ियों को भी अपने शिविर में बुलाया है।
भारत की अंडर-17 टीम ने 22 और 24 जनवरी, 2023 को वास्को डी गामा, गोवा में उज्बेकिस्तान की अंडर-17 टीम के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेले, जहां टीम ने पहला मैच 2-0 से जीता और दूसरे मैच में टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
