रायपुर,न्यूजीलैंड ने यहां के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एकदिनी मैच में भारत के सामने जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य रखा है।न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवरों में 108 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शमी ने पारी की 5वीं गेंद पर फिन एलन (00) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 15 रनों के स्कोर पर डेवोन कॉनवे (07), हेनरी निकोल्स (02), डेरिल मिचेल (01) और टॉम लैथम (01) के विकेट गंवा दिए। यहां से ग्लेन फिलिप्स (36), माइकल ब्रेसवेल (22) और मिचेल सैंटनर (27) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। हेनरी शिपले 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 व मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
