Home / Sports / मुरादाबाद के विजय बने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मुरादाबाद के विजय बने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर

  • विजय गुप्ता एडवोकेट ने वर्ष 1959-60 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम से शुरू किया था क्रिकेट जीवन का सफर

मुरादाबाद, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय गुप्ता उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर पद के लिए चयनित हुए हैं। वे वर्ष 1959-60 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में चुने जाने वाले जिले के प्रथम क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं।
विजय गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में चुने जाने के बाद वह आगरा यूनिवर्सिटी की टीम के कप्तान चयनित किए गए थे। रणजी ट्राफी में उन्हें अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीनू मांकड़, हीरा लाल गायकबाड़ व चन्दू सर्वटे, रूसी सूर्ति, हनुमन्त सिंह व राज सिंह आदि अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के विरुद्ध खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
विजय गुप्ता आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में मुरादाबाद में यूपीसीए एवं प्रशासन के सहयोग से रेलवे स्टेडियम में 1962-1977-1905 व 1987 व टीएमयू के सहयोग से 2015 में रणजी ट्राफी मैच आयोजित किए गए। इसके अलावा 1912 से 1914 तक टीएमयू के मैदान पर अंडर-19, अंडर-25 एवं अंडर-23 बीसीसीआई ट्राफी आयोजित की गई।
विजय गुप्ता उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में लगभग 30 वर्षों तक कार्यकारिणी कमेटी के सक्रिय सदस्य रहे। यूपीसीए में विभिन्न पदों पर आसीन रहे। वे एसोसिएशन के लीगल कमेटी के चेयरमैन बनाए गए। विजय ने बताया कि उनके प्रयासों से अमरोहा, सम्भल एवं रामपुर जिलों को मिलाकर मुरादाबाद जोन स्थापित किया गया, जिससे जिलों के खिलाड़ियों को बहुत सुविधाएं प्राप्त हुईं। इससे पहले खिलाड़ियों को हर बात के लिए बरेली या दिल्ली दौड़ना पड़ता था। मुरादाबाद जोन बनने के पश्चात यूपीसीए व बीसीसीआई के सभी कार्यक्रम मुरादाबाद में ही आयोजित किए जाने लगे। एडवोकेट विजय गुप्ता दि बार एसोसिएशन एवं लाइब्रेरी मुरादाबाद के पूर्व अध्यक्ष व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारतीय हॉकी को शीर्ष पर ले जाएगा एचआईएल : ललित कुमार उपाध्याय

राउरकेला। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) टीम यूपी रुद्रास के फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय राउरकेला में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *