सिलीगुड़ी, नक्सलबाड़ी में तीन दिवसीय पुलिस-पब्लिक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुआ है। इसमें 9 टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता दार्जिलिंग जिला पुलिस और नक्सलबाड़ी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन मैरीव्यू टी गार्डन्स और आजाद हिंद क्लबए हातीघिसाके बीच मैच खेला गया। हातीघिसा आजाद हिंद मैदान में खेले गये इस मैच में मैरीव्यू टी गार्डन्स ने 3-1 से जीत दर्ज की। इस दौरान नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अशरफ अंसारी, नक्सलबाड़ी पुलिस ओसी मानस दास और रथखोला फुटबॉल अकादमी के कोच विद्युत दास मौजूद थे।
साभार- हिस
Check Also
भारतीय पीडी क्रिकेट टीम को केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सम्मानित, ‘दिव्यांग’ खिलाड़ियों को मिलेगा पूर्ण सरकारी समर्थन
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को श्रीलंका …