-
बाइक चलाने के दौरान मांझे से गले की नस कटने की खौफनाक घटना
अहमदाबाद, पतंग के मांझे की चपेट में आने से वडोदरा में हॉकी के पूर्व नेशनल खिलाड़ी की मौत हो गई। वे बाइक से जा रहे थे और अचानक पतंग का मांझा उनके सामने आ गया। इस हादसे में उनके गले पर गंभीर जख्म हुआ और उन्हें आपात स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम छह बजे के करीब पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी राहुल बाथम (30) किसी काम से वडोदरा के आरवी देसाई रोड पर गए थे। इसी दौरान नवापुरा पुलिस थाने के समीप बाइक सवार राहुल के सामने पतंग का मांझा आ गया। मांझा उनके गले में लिपट गया जिससे वह नीचे गिर गए। उन्हें 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा से तुरत सयाजी राव अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों की कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। गले की नस कटने से काफी मात्रा में रक्त बह गया था।
राहुल बाथम बरोडा हॉकी क्लब की ओर से खेलते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
साभार-हिस