कोलकाता, वैसे तो फुटबॉल के खेल में भारत का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा लेकिन पश्चिम बंगाल में फुटबॉल की खुमारी उन देशों से कम नहीं रहती, जहां विश्व स्तर का खेल खेला जाता है। ऐसे में विश्व फुटबाल की महान हस्ती पेले के निधन से महानगर के खेल प्रेमियों में शोक की लहर है। पेले की उपलब्धियों और यादों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने क्लब टेंट में एक गेट का नाम पेले के नाम पर रखने की घोषणा की है।
पेले को श्रद्धांजलि देने के लिए न केवल मोहन बागान, बल्कि प्रतिद्वंद्वी क्लब ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपना झंडा आधा झुका दिया है। मोहन बागान के सचिव देबाशीष दत्ता ने घोषणा की, “हमने पहले ही पेले के नाम पर गेट बनाने की घोषणा कर दी है और काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि इसे जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।”
पेले न्यूयॉर्क कॉसमॉस टीम का हिस्सा थे, जिसने 24 सितंबर, 1977 को ईडन गार्डन्स में एक प्रदर्शनी मैच में मोहन बागान के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेला था। पेले ने गोल नहीं किया और मैच 2-2 से समाप्त हो गया। उसके बाद पेले 2014 में दुर्गा पूजा उत्सव का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता आए थे। बाद में 2018 में एक बार फिर भारत आए थे।
साभार-हिस