नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फुटबॉल खिलाड़ी पेले के निधन पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पेले के निधन से खेल जगत को बहुत बड़ा झटका लगा है। पेले दुनिया के शानदार फुटबॉल खिलाड़ी थे। उनकी लोकप्रियता सीमाओं के परे थी। पीएम मोदी ने कहा कि पेले का उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील के तीन बार के विश्व कप विजेता फुटबॉल दिग्गज पेले का 82 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। पेले के नाम से लोकप्रिय एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो का जन्म 23 अक्टूबर, 1940 को ब्राजील के ट्रेस कोराकोस में हुआ था। फ्लुमिनेंस फुटबॉलर डोंडिन्हो और सेलेस्टे अरांतेस के बेटे पेले दो भाई-बहनों में बड़े थे। उनका नाम अमेरिकी आविष्कारक थॉमस अल्वा एडिसन के नाम पर रखा गया था। उन्हें अपने स्कूल के दिनों में “पेले” उपनाम मिला। पेले का परिवार बहुत गरीब था और वह एक चाय की दुकान पर काम करते थे। उन्होंने अपने पिता से फुटबॉल सीखा, जो खुद एक फुटबॉलर थे।
साभार-हिस
Check Also
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जडेजा ने कहा-शीर्ष क्रम को रन बनाने की जरूरत
मेलबर्न। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग …