बेगूसराय, दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के तत्वावधान में भूमिदाता स्मृतिशेष मेंहीलाल सिंह की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य विद्यालय सिमरिया में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ग्रामरत्न राजेन्द्र राय नेताजी ने कहा कि मेंहीलाल सिंह ऐसे पहलवान थे, जो सिमरिया में अपने जमाने में कुश्ती का आयोजन भी करवाते थे। सिमरिया के खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विशंभर सिंह ने कहा कि मेंहीलाल सिंह अपने समय में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया करते थे। उनके परिवार ने पुस्तकालय को भूमि दान दी है, उन्हें याद करना पुस्तकालय का दायित्व है।
मैच में सिमरिया और अमरपुर की टीम के बीच मुख्य मुकाबला हुआ। जिसमें सिमरिया की टीम 68 अंक लाकर 37 अंक से विजय हुई। सिमरिया टीम के कोच अमन गौतम, कप्तान छोटू कुमार तथा अन्य खिलाड़ियों में गुलशन, आर्यन, शिवम, सुमित, विशाल इत्यादि थे। अमरपुर टीम के कोच मिथिलेश कुमार, कप्तान रौशन कुमार तथा खिलाड़ियों में प्रिंस, चमन, आदर्श, करण, अभिषेक आदि थे। मैच के रेफरी चंद्रशेखर सिंह, विपुल कुमार एवं सोनू कुमार, स्कोरर कन्हैया कुमार तथा कमेंटेटर शुभम कुमार थे।
मैच के बेस्ट रेडर रौशन कुमार और बेस्ट डिफेंडर के रूप में छोटू कुमार चुने गए। अंत में जयकांत राय के कप्तानी में सिमरिया सीनियर और छोटू कुमार के कप्तानी में सिमरिया जुनियर के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें 69 अंक लाकर सिमरिया सीनियर टीम दस अंक से विजय रही। मौके पर राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, उपमुखिया प्रतिनिधि केशव कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रवीण प्रियदर्शी, बद्री प्रसाद राय, शिक्षक रामानुज राय एवं कृष्ण मुरारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
साभार-हिस