भुवनेश्वर। पुरुष हॉकी विश्वकप में भाग लेने के लिए भारतीय हाकी टीम मंगलवार को भुवनेश्नर हवाई अड्डे पर पहुंची। बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भारतीय खिलाड़ियों का यहां भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपने होटल में गये। वहां विश्राम करने के बाद वे झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे और इसके बाद वे राउरकेला जायेंगे। वहां कल से टीम प्रैक्टिस शुरु करेगी।
पुरुष हॉकी विश्वकप के मैच 13 जनवरी से भुवनेश्वर व राउरकेला में खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता 29 तक चलेगी। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम व राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में ये मैच खेले जाएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
