पर्थ,मार्नस लाबुसेन (नाबाद 154) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां वेस्टइडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 2 विकेट पर 293 रन बना लिए हैं। लाबुसेन के साथ स्टीव स्मिथ 59 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और केवल 9 रनों के स्कोर पर डेविड वार्न 5 रन बनाकर जेडन सील्स का शिकार बने।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। 151 के कुल स्कोर पर काइल मेयर्स ने ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।
इसके बाद लाबुसेन और स्मिथ ने दिन का केल खत्म होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 142 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लाबुसेन 270 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की बदौलत 154 और स्मिथ 107 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 59 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स और जेडन सील्स ने 1-1 विकेट लिया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
