नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल किया है। दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने जेम्स फोस्टर को पदोन्नत करते हुए सहायक कोच बनाया है। वह मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे।
जेम्स फोस्टर इससे पहले फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उन्हें इससे मुक्त करते हुए प्रमोट कर दिया गया है। उनकी जगह फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी नीदरलैंड्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट को सौंपी गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट करते बताया कि जेम्स फोस्टर को सहायक कोच के पद पर पदोन्नत किया गया है। केकेआर ने अन्य ट्वीट में बताया कि रयान टेन डोशेट फील्डिंग कोच के रूप में हमारे साथ जुड़ रहे हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
