भुवनेश्वर, नाईजीरिया ने जर्मनी को पेनल्टी शूट आउट में हराकर पहली बार फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में कांस्य पदक अपने नाम किया। तय समय तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें नाईजीरिया ने 3-2 से बाजी मारी।
इससे पहले अंडर-17 विश्वकप में नाइजीरिया ने 2010, 2012 और 2014 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
कांस्य पदक मुकाबले में नाईजीरिया के लिए ओपेमी अजाकाये, अमीना बेल्लो और एडिडियॉन्ग एटिम ने गोल किया, जबकि जर्मनी के लिए जेला वीट, पॉलिना बार्टज़ और लॉरेन बेंडर ने गोल किया।
बता दें कि सोमवार को स्पेन ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का खिताब जीता। स्पेन के लिए अना मारिया ने मैच के 82वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
साभार-हिस