बेगूसराय, 28 अक्टूबर से दो नवम्बर तक उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग विमेन वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर को रेफरी नियुक्त किया गया है।
रजनीश भास्कर के साथ ही बिहार से सीतामढ़ी के सूरज वर्मा (राष्ट्रीय रेफरी) को भी इस टूर्नामेंट में रेफरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले रजनीश भास्कर खेलो इंडिया, खेलो यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में काम कर चुके हैं।
नेशनल गेम्स में रजनीश भास्कर को रेफरी के रूप में नियुक्ति से बेगूसराय जिले के अन्य खेल संगठनों के पदाधिकारी में भी खुशी है। विश्वजीत कुमार, रणधीर कुमार, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, सुधीर कुमार राय मुन्ना, फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज एवं भूपति गौतम आदि ने रजनीश भास्कर को बधाई दी है।
साभार-हिस