-
जूनियर मंडलीय वॉलीबाल टीम घोषित
प्रयागराज, अभिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहॉल के वॉलीबाल खेल मैदान में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला क्रीड़ा संघ के समन्वय से आयोजित मण्डलीय जूनियर वॉलीबाल चयन-ट्रायल प्रतियोगिता हुई। चयनित खिलाड़ी स्टेट वॉलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला के अनुसार चयन समिति के सदस्यों में प्रभात राय, आशीष कन्नौजिया, क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता, मुकेश शुक्ला की उपस्थिति में जूनियर बालक व बालिका टीम का चयन किया गया। चयनित बालिका टीम के खिलाड़ी 17 से 20 अक्टूबर तक उरई, जालौन तथा बालक वर्ग की टीम के खिलाड़ी 18 से 21 अक्टूबर तक अयोध्या जनपद में आयोजित जूनियर स्टेट वॉलीबाल चैम्पियनशिप में प्रयागराज मंडल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित प्रयागराज मंडल की टीम बालक वर्ग में पारितोष रॉय, किशन मौर्य, विजय कुमार पांडेय, शिवम रॉय, सुनील कुमार यादव, पुण्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, अनीश सिंह, प्रभात सिंह, राहुल कुमार, नीतिन पाल व सुब्रत राय शामिल हैं , जबकि आरक्षित खिलाड़ी अमन सिंह व अवनीश यादव हैं। टीम कोच मैनेजर संजय कुमार राय (एन.आई.एस.) हैं।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में श्रेया त्रिपाठी, जया गुप्ता, तेजस्वनी शुक्ला, दिव्या, श्रेया यादव, साक्षी कुमारी, निशिका मिश्रा, टिना सागर, खुशी ओझा, काजल, जिया व शिवानी चयनित हुई हैं। टीम मैनेजर कोच संतोष कुमार हैं।
साभार-हिस