नैनीताल, गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में नैनीताल की रहने वाली नैना अधिकारी ने जल क्रीड़ा की कैनो-कयाक सलालम स्पर्धा में उत्तराखंड के लिए पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रतियोगिता में वह मध्य प्रदेश की खिलाड़ी शिखा चौहान से हारकर दूसरे स्थान पर रहीं। शिखा ने एक घंटा 32.59 मिनट जबकि नैना ने एक घंटा 53.84 मिनट का समय लिया।
लंबे समय से जल क्रीड़ा में नाम बना रही नैना ने बताया कि कयाकिंग को ही वह अपना मुख्य खेल बनाना चाहती थीं, इसलिये इंटर की पढ़ाई के बाद ऋषिकेश में उन्होंने इसका प्रशिक्षण लिया। उनका अगला लक्ष्य ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है। नगर के तल्लीताल स्टोनले कंपाउंड की रहने वाली नैना के पिता विजय अधिकारी रियल स्टेट कारोबारी ओर माता जया अधिकारी शिक्षिका हैं। नगर की महिलाओं की संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने नैना के पदक जीतने पर खुशी व्यक्त की है। क्लब की अध्यक्ष रानी साह और सचिव दीपिका बिनवाल ने कहा कि क्लब द्वारा नैना के नैनीताल पहुंचने पर सम्मान किया जायेगा।
साभार-हिस