Home / Sports / महिला एशिया कप : भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

महिला एशिया कप : भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया

सिलहट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अपने पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की यह पांच मैचों में चौथी जीत है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन ही बना सकी।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने धीमी शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज फरगाना हक और मुर्शिदा खातून ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में केवल 45 रन जोड़े। 10वें ओवर में स्नेह राणा ने मुर्शिदा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। मुर्शिदा ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए। 68 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा, जब दीप्ति शर्मा ने फरगाना को पवेलियन भेजा। फरगाना ने 40 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद 69 के कुल स्कोर पर रुमाना अहमद बिना खाता खोले रन आउट हो गईं। 91 के कुल स्कोर पर रेणुका सिंह ने रितु मोनी को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई और स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 91 रन हो गया।

कप्तान निगार सुल्ताना ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम पर दबाव बढ़ता गया। रही सही कसर 19वें ओवर में शेफाली वर्मा ने पूरी कर दी। उन्होंने इस ओवर में सुल्ताना और फाहिमा खातून को स्टम्प कराकर भारत को एक ही ओवर में दो सफलता दिलाई। निगार सुल्ताना ने 29 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि फाहिमा खातून ने 1 रन बनाया। 20वें ओवर में दीप्ती ने लता मोंडल को बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। सलमा खातून 5 और नादिया अख्तर बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।

भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 4 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिया, वहीं दीप्ति शर्मा ने भी 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। रेणुका सिंह और स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 55, स्मृति मंधाना के 47 और जेमिमाह रोड्रिगेज के नाबाद 35 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी रने का फैसला किया। शेफाली व हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी संभाल रहीं मंधाना ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई और 12 ओवर में 96 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मंधाना रन आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 55 रन बनाकर वह 125 के कुल स्कोर पर रुमाना अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद रिचा घोष (04), किरण नवगिरे (00) और दीप्ति शर्मा (10) जल्दी-जल्दी आउट हो गईं। अंत में भारत ने 20 ओर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जेमिमाह 35 व पूजा वस्त्राकर 1 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद ने 3 और सलमा खातून ने 1 विकेट लिया।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईपीएल मेगा नीलामी 2025 : सबसे पहले लगी अर्शदीप पर बोली, पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा

जेद्दाह। सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *