Home / Sports / वनडे: कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता, दक्षिण अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

वनडे: कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता, दक्षिण अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी

लखनऊ, कई बार बारिश के कारण बाधित होने के बाद आखिरकार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच शुरू हो गया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला डे-नाईट का यह मैच 40-40 ओवर का होगा। भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। अभी फिलहाल दक्षिण अफ्रिका की टीम खेल रही है।

अफ्रीका ने अभी चार ओवर में 14 रन बिना विकेट खोये बना लिए हैं। भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 40-40 ओवर के इस मैच में एक बालर अधिकतम आठ ओवर फेंक सकेगा। अभी दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मालन एवं क्वींटन क्रीज पर खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रिका की टीम में तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी शामिल हैं।
वहीं भारत की टीम में शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर हैं।
गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दो बार एक-एक घंटे के लिए मैच को आगे बढ़ाना पड़ा। अभी भी लखनऊ में बादल छाये हुए हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

उर्विल पटेल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड, सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले भारतीय बने

इंदौर। गुजरात के 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *