मेरठ, गुजरात के गांधीनगर में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को मेरठ के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पांच हजार मीटर दौड़ में पारुल चौधरी ने व किरण बालियान ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे मेरठ में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गुजरात के गांधीनगर में इस समय राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं, जिसमें मेरठ के भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शनिवार को एथलेटिक इवेंट में 5000 मीटर दौड़ में मेरठ के इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। पारुल ने 16 मिनट 34.68 सेकेंड का समय निकाल कर अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा। पारुल अभी तीन हजार मीटर दौड़ में भी भाग लेंगी।
गोला फेंक स्पर्धा में मेरठ की किरन बालियान ने नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए 17.14 मीटर दूर गोला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। पिछला रिकॉर्ड 1999 में इंफाल की हरबंश कौर ने 16.54 मीटर गोला फेंक कर बनाया था। मेरठ की ख्याति माथुर को ऊंची कूद में चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 400 मीटर दौड़ में मेरठ की रूपल चौधरी पदक की दावेदार बनी हुई है। मेरठ की दो खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के कारण उनके परिजनों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
